Wednesday, February 24, 2016

इक और सुनो

दिल का क्या है ये पगला किसी आँख से देखे है किसी कान से सुनता है,
हड्डियों में क़ैद है ऐसा मुझे क्यूँ लगता है?


Friday, February 05, 2016

एक बार फिर मेरा उत्तर

डॉ कुमार विश्वास ने लिखा: 
"उसी की तरह मुझे सारा ज़माना चाहे ,
वो मेरा होने से ज़्यादा मुझे पाना चाहे !
मेरी पलकों से फिसल जाता है चेहरा उसका ,
ये मुसाफ़िर तो कोई और ठिकाना चाहे !
एक बनफूल था इस शहर में वो भी न रहा ,
कोई अब किस के लिए लौट के आना चाहे !
हम अपने जिस्म से कुछ इस तरह हुए रुखसत ,
साँस को छोड़ दिया जिस तरफ़ जाना चाहे...!"


 तो मेरा जवाब भी सुनो:
सांस है केवल क़रीबी जानें,
जिस्म तो दूर से कहता है की हम ज़िंदा हैं।
भटके हैं तो अपनी मर्ज़ी से,
तेरे दिल के ही बाशिंदा हैं॥


Wednesday, February 03, 2016

अतिथि देवौ भवः

हिन्दू परंपरा में अतिथि को देव या ईश्वर कहा गया है। लेकिन अतिथि कौन है? अतिथि मेहमान नहीं है। अगर आप किसी समारोह के लिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आमंत्रण दें तो हम यह कहते ज़रूर हैं की ये मेरे अतिथि हैं लेकिन तिथि तो हमने पहले से ही तय कर दी तो वो अ-तिथि कैसे हो सकते हैं? 

अतिथि तो वो हुआ जो तिथि देख के ना आये, खुद ही आ जाए और जो खुद आ जाए वही तो ख़ुदा है।

Tuesday, February 02, 2016

Political perspective of India Australia Cricket series


: India lost the first four most important matches. T-20 is not cricket.
: @narendramodi inspired the last four wins.
: Its an Even win for Australia (4-1) and very Odd win for India (3-0)
: Advani ji ke leadership me hum 8 matches jeetate.
: Next time Australia ko Bihar mein khilayenge aur Tejaswi team ka captain hoga.
: Ye adha adha result Cricket state ke liye bahut kharab hai.
: Let me think.
: My BV was scared to watch the matches on TV.