न रह गयी समझ मुझमे, लिखने का न मन ही करता है।
कभी थे यायावर हम भी, अब तो बस कल की ही चिंता है।
जो अग्नि थी भी कभी मुझमे, बुझी सी अब वो रहती है,
जलाया सोच कर ये था, स्याही इसी से बनती है।
किताबें हो गयीं वो कम कसम खाके जिसे सच बोलूँ,
सुनेगा कौन सच मेरा किताबें झूठ की जो खोलूँ?
कवि वो जा चुके हैं, सुन जिन्हें आँखें नम होती थीं,
कलम उठता नहीं मेरा खीझ! अब मेरी ये पीड़ा है।
कभी थे यायावर हम भी, अब तो बस कल की ही चिंता है।
कभी थे यायावर हम भी, अब तो बस कल की ही चिंता है।
जो अग्नि थी भी कभी मुझमे, बुझी सी अब वो रहती है,
जलाया सोच कर ये था, स्याही इसी से बनती है।
किताबें हो गयीं वो कम कसम खाके जिसे सच बोलूँ,
सुनेगा कौन सच मेरा किताबें झूठ की जो खोलूँ?
कवि वो जा चुके हैं, सुन जिन्हें आँखें नम होती थीं,
कलम उठता नहीं मेरा खीझ! अब मेरी ये पीड़ा है।
कभी थे यायावर हम भी, अब तो बस कल की ही चिंता है।
No comments:
Post a Comment