जो राहें छोड़ आगे चल दिए वो याद आते हैं,
वो यादों के परिंदे फिर से वापस लौट आते हैं।
वो धूप जो आक़र आँख को कस के जलाती थी,
थपेड़े ठण्ड के सह के अब हमें फिर से बुलाते हैं।
हवा भी रूह को मेरे बर रोज तार-तार करती है,
जो मरहम नींद के थे अब हमे रातों सताते हैं।
Wednesday, September 01, 2010
फिर से एक शेर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment