आवाजें दूर की गुजरां करें मेरे कानो के साए से,
सुनाई कुछ भी ना दे बस जगाती हैं इक आहट सी।
पुकारें चुप सी रहती हैं लगे बहती आखों से किसी के,
बुलाते खींचते अपनी तरफ़, ये धागे गुम हवाओं सी।
कि आजा पास अब ये दूरियां नागवार होती हैं,
करें क्या? बंधीं हैं बेड़ियों सी नागिनें पैरों में चाहत सी।
कहाँ जायें किधर जायें किधर जायें कहाँ जायें?
ये राहें काटती पैरों को, बुला के पास काटों सी।
Sunday, May 17, 2009
इक शेर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment